दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 71वें जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- आप लंबा और स्वस्थ जीवन जीते रहें

By: Pinki Fri, 17 Sept 2021 10:05:00

दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 71वें जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- आप लंबा और स्वस्थ जीवन जीते रहें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को अपना 71वां जन्‍मदिन मन रहे है। इस मौके पर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। दलाई लामा ने मोदी को पत्र लिखकर बधाई दी है. पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं आपको आपके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हूं। आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीते रहें।'

उन्होंने पत्र में लिखा, 'एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो इस देश के बारे में गहराई से परवाह करता है, मैं आपको उस बढ़ते आत्मविश्वास के लिए बधाई देता हूं, जो आपने कोविड -19 महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद हासिल किया है, जिसने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है। दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में, भारत की सफलता न केवल भारत के लोगों को लाभान्वित करती है, बल्कि समग्र रूप से विश्व के विकास में भी योगदान देती है।'

पत्र में लिखा, 'मुझे विश्वास है कि नुकसान नहीं करने की सदियों पुरानी भारतीय परंपराएं- करुणा की प्रेरणा से समर्थित अहिंसा, न केवल प्रासंगिक हैं बल्कि आज की दुनिया में आवश्यक हैं। मेरा यह भी मानना है कि इन सिद्धांतों को आधुनिक मानवता के व्यापक लाभ के लिए शिक्षा के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है। जब भी मुझे ऐसा करने का अवसर मिलता है, मैं नियमित रूप से भारत के मजबूत लोकतंत्र, इसकी गहरी जड़ें धार्मिक बहुलवाद और इसके उल्लेखनीय सद्भाव और स्थिरता की सराहना करता हूं।'

पत्र में लिखा, 'निर्वासन में रह रहे तिब्बतियों के लिए, भारत न केवल हमारी आध्यात्मिक शरणस्थली है, बल्कि 62 वर्षों से अधिक समय से हमारा भौतिक घर भी रहा है। क्या मैं फिर से गर्मजोशी के लिए भारत की सरकार और लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर ले सकता हूं जो हमें उदार आतिथ्य मिला है।'

(आईएएनएस)

ये भी पढ़े :

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, राष्‍ट्रपति, अमित शाह ने दी बधाई; BJP आज से चलाएगी 20 दिनों का 'सेवा और समर्पण अभियान'

# PM मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में बीजेपी, एक दिन में 1.5 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का रखा लक्ष्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com